Ticker

6/recent/ticker-posts

कानपुर में रमईपुर क्षेत्र से डिफेंस कॉरिडोर तक, के.डी.ए. का 80 हज़ार वर्ग मीटर में नोएडा जैसी बहुमंजिला इमारत बनाने का ऐतिहासिक फैसला

कानपुर में रमईपुर क्षेत्र से डिफेंस कॉरिडोर तक केडीए का 80 हज़ार वर्ग मीटर में नोएडा जैसी बहुमंजिला इमारत बनाने का ऐतिहासिक फैसला 



Kanpur News Updates (11 December 2024): कानपुर शहर के रमईपुर क्षेत्र में, नई-नई योजनाओं को लाने का तेजी से कार्य चल रहा है। क्योंकि यह क्षेत्र शहर का सबसे बड़ा विकास केंद्र का मुख्य श्रोत बनने वाला है। अब इस क्षेत्र से जुड़े अन्य क्षेत्रों को मिलाकर, कानपुर विकास प्राधिकरण ने भी अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट धरातल पर लाने के लिए अपनी कमर कस ली है।


के डी ए अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट  लिए, रमईपुर रिंग रोड और डिफेंस कॉरिडोर के आस पास 20,588 हेक्टेयर ज़मीन को शामिल कर ली है। यहां पर ऊंची ऊंची इमारतों को के रूप में, कानपुर साउथ क्षेत्र का एक नया शहर बनाने जा रहा है। 
कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है, अब बस नोटिफिकेशन जारी करना रह गया है। बहुत जल्दी यह कार्य भी कर लिया जाएगा। 
के डी ए अपने इस प्रोजेक्ट में बड़े बड़े होटल्स, शॉपिंग मॉल, कॉलेज, स्कूल्स, व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों के साथ अपने निवेश कार्य को शुरू करेगा। 
खास बात यह है कि अभी सर्वे होना बाकी है, जिसे बहुत जल्दी कंप्लीट कर लिया जाएगा। 
रमईपुर क्षेत्र के आस पास घनी आबादी और मार्केट पहले से ही डेवलप हो रही है और बड़े बड़े निवेशकों के भी बड़े बड़े प्रोजेक्ट भी एक बड़े विकास केंद्र का रूप ले रहे हैं । 
देखने वाली दिलचस्प बात यह होगी कि इस क्षेत्र में कौन कौन अपने छोटे-बड़े निवेश के साथ प्रतिस्पर्धा में अपने निवेश के साथ उतर कर अपने निवेश को 10 गुना करने वाला है। 
कानपुर न्यूज़ (उत्तर प्रदेश) ।