कानपुर शहर के रमईपुर में NHAI का कानपुर से कबरई तक का नया हाइवे का उपहार
कानपुर के रमईपुर क्षेत्र से कबरई तक बनने वाला यह हाईवे कानपुर वासियों को सीधा मध्य प्रदेश के मुंबई ग्रीन कॉरिडोर हाईवे से जोड़ देगा, जिससे आपका मुंबई तक का सफर अत्यधिक सुगम हो जायेगा।
इन सबके बीच रमईपुर की ज़मीन का सर्किल रेट भी बढ़ सकता है। और वहाँ के आस-पास के गाँव के लोगो को भी बड़ा लाभ मिल सकता है। इस हाइवे को बनाने की एक वजह और भी है, क्योंकि नौबस्ता से हमीरपुर होते हुए कबरई जाने वाले इस मार्ग की स्थिति अत्यधिक खराब है। इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कबरई से गिट्टी, मौरंग लदे ट्रकों को कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, एवं इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी इसी रास्ते से जाना होता हैं। प्रतिदिन यहां जाम लगने की वजह यह हैं कि, ये वर्तमान में सिर्फ दो लेन का हाइवे है,और इस हाइवे से प्रतिदिन 50 हजार से अधिक डंपरों का आवागमन होता है। जिसके कारण इस हाइवे के निर्माण का कार्य को लेकर पुनः डीपीआर रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जायेगी और जल्दी ही इसके कार्य को शुरू किया जाएगा।
कानपुर से कबरई के बीच बनने वाले हाईवे से जुड़ी कुछ खास बातें इस प्रकार हैं:-
- कानपुर से कबरई के बीच बनने वाले हाईवे को यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज़ पर बनाया जाएगा.
- यह हाईवे 119 किलोमीटर लंबा होगा और कानपुर, देहात, हमीरपुर, और महोबा, मुंबई को जोड़ेगा.
- इस हाईवे के निर्माण के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने मई में ही एनओसी दे दी थी.
- इस हाईवे के निर्माण में 3,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- इस हाईवे को रमईपुर रिंग रोड के ज़रिए कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड, कानपुर-प्रयागराज हाईवे, कानपुर-झांसी हाईवे, और दूसरे राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जाएगा.
- इस हाईवे से जाम की समस्या दूर होगी और आवागमन सुगम होगा.
- यह हाईवे कानपुर नगर, देहात, हमीरपुर, और महोबा सीमा से छतरपुर में इकोनॉमिक कॉरिडोर से मिल जाएगा.
- रमईपुर क्षेत्र से कबरई तक बनने वाला यह हाईवे, सीधा मध्यप्रदेश के मुंबई ग्रीन कॉरिडोर हाईवे को जोड़ देगा.
Social Plugin