कानपुर के रमईपुर में देश का सबसे बड़ा और पहला मेगा लेदर क्लस्टर से संबंधित बड़ी खबर
खबर के मुताबिक रमईपुर में मेगा कलेक्टर के लिए आवंटित जमीन में कुछ अनुसूचित जाति की जमीन भी शामिल थी, जिसके लिए अनुमति नहीं मिल पाई। इसका कारण सदर तहसीलदार न्यायालय की पेशकार अंजली श्रीवास्तव थी जिन्होंने इस फाइल को काफी समय से इसमें लापरवाही की और कई फ़ाइलों में हेराफेरी की, जिसके कारण प्रोजेक्ट में अवरोध प्रकट हुआ, जिससे उन पर सख़्त कार्रवाई की गई और उनको उनके पद से हटाकर शस्त्र लिपिक अखिलेश द्विवेदी को कार्यभार सौंप दिया गया है।
रमईपुर में इस समय बहुत बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को विस्तार से विकसित किया जा रहा है। सरकार की रमईपुर में महत्वाकांक्षी रुचि को देखकर, कई अन्य बड़े-बड़े निवेशकों ने भी अपना वहां पर निवेश शुरू कर दिया है, जिससे पता चलता है कि, आने वाले समय में 'रमईपुर' 'कानपुर क्षेत्र' का व्यापार का सबसे बड़ा मुख्य केंद्र बनने वाला है।
मेगा लेदर क्लस्टर से कानपुर में रोजगार के बड़े बड़े अवसर प्राप्त होंगे। बहुत जल्द जमीनी कार्रवाई पूरी होने के पश्चात इस योजना को धरातल पर प्रारंभिक रूप देना शुरू कर दिया जाएगा।
Social Plugin