कानपुर साउथ में बनेगा नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा, ज़मीन चिन्हित
Kanpur News : कानपुर हमीरपुर रोड पर कानपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए कानपुर के साउथ में लगभग 4,421 एकड़ ज़मींन चिन्हिंत कर ली गयी है और यह कानपुर रीज़न इंटीग्रेटेड डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी का अपना एयरपोर्ट होगा। इससे कानपुर शहर समेत आसपास के सात ज़िलें जुड़ जायेंगे। नयी ज़मीन नौबस्ता बाई पास से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जायेगा। नौबस्ता गल्ला मंडी के पास से मात्र यह दूरी 5 किलोमीटर के आस पास रहने वाली है।
इस एयरपोर्ट के पास एयर कार्गो भी प्रस्ताव दिया गया है। इससे साउथ क्षेत्र के आस पास भारी निवेश की संभावनाएं बढ़ सकती है। इस एयरपोर्ट की ज़मीन कानपुर चकेरी एयरपोर्ट से ढाई गुना ज्यादा होगी।
रोज़गार, व्यापर और आवासीय ज़मीन के उद्देश्य से, कानपुर साउथ में निवेश की संभावनाएं अत्यधिक तेज़ हो चुकी है।
यह एयरपोर्ट, कानपुर वालो के लिए और कानपुर के साउथ में रहने वालो के लिए एक जैकपॉट जैसी लगने वाली योजना साबित होगी। आप भी आज से कानपुर के साउथ में निवेश के लिए अपने लिए एक सही ज़मीन का चुनाव अवश्य कर ले, क्यूंकि भविष्य में ये आपका एक ज़बरदस्त जैकपॉट होगा।
आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।
Social Plugin