कानपुर में 15 से अधिक क्रासिंग पूरी तरह से होंगी खत्म, रेल मंत्री ने एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए दिया ग्रीन सिग्नल
कानपुर अनवरगंज एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
Kanpur News: कानपुर शहर में नए प्रोजेक्ट अपना नया विकास रूप लेकर कानपुर को एक नई दिशा दे रहे हैं। कानपुर में लगातार जाम की समस्या से निपटने के लिए एलिवेटेड ट्रैक को मंजूरी मिल गई है। कानपुर शहर वाले 50 लाख से अधिक लोगों को अब रेलवे की ओर से अनवरगंज-मंधना ट्रैक पर पहली बार एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का तोहफा मिल गया है. इस ट्रैक को तैयार करने में करीब 995 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
अब रेल मंत्री ने इस ट्रैक को बनाने के लिए अपनी ओर से ग्रीन सिग्नल दे दिया है. मार्च में इसका शिलान्यस होने के बाद फौरन ही काम शुरू हो जाएगा.
कानपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब इस एलिवेटेड ट्रैक के बनने से कानपुर की 15 से अधिक क्रासिंग पूरी तरह खत्म हो जाएंगी और लगभग 50 लाख की आबादी को कानपुर की प्रमुख समस्या जाम से पूरी तरह निजात मिल जाएगी. यही नहीं, अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड ट्रैक, मेट्रो ट्रैक के समानांतर भी होगा. ऐसे में जब इन दोनों ही ट्रैक पर अलग-अलग प्रकार की ट्रेनें चलेंगी, तो कानपुर में एक बदलाव के लोग साक्षी बन सकेंगे.
मुख्य रेलवे स्टेशन एलिवेटेड ट्रैक के लिए: कानपुर में, जरीब चौकी क्रासिंग, गुमटी नंबर 5 क्रासिंग, कोकाकोला चौराहा क्रासिंग, श्रम विभाग कार्यालय, गोल चौराहा, रावतपुर, विकास भवन कार्यालय, गुमटी नंबर 9, गुरुदेव चौराहा, विनायकपुर चौराहा, दलहन अनुसंधान संस्थान, कल्याणपुर, आईआईटी कानपुर, एलिम्को क्रासिंग, मंधना. अनवरगंज मंधाना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के लिए रेल मंत्री ने हामी भर दी है. मार्च में इसका शिलान्यास होगा.
Social Plugin