सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 10,199 करोड़ की पांच परियोजनाएं स्वीकृत की गई
Kanpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) 112.8 किलोमीटर लंबे कानपुर कबरई खंड के साथ ही बाराबंकी बहराइच होते हुए नेपाल सीमा तक जाने वाले मार्ग को फोर लाइन बनाने का काम जल्द शुरू करेगा । बरेली बाईपास के दक्षिणी हिस्से का काम भी इन दोनों परियोजनाओं के साथ ही शुरू करने की तैयारी है। फोरलेन के यह काम नवंबर दिसंबर में शुरू किए जाएंगे।इन सड़कों को चौड़ा कर फोर लेन बनाने की मंजूरी केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने दी है।
कुल पांच परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
NH 86 कानपुर कबरई खंड की लंबाई 112.8 किमी. है। थीम इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा इस सड़क को फोर लाइन बनाने के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। परियोजना की लागत 3,900 करोड़ रुपए है। हाईवे ग्रीनफील्ड होगा और कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर व महोबा के 96 गांव की सीमाओं से होकर गुजरेगा। मध्य प्रदेश के भोपाल से छतरपुर के बीच भी फोरलेन हाईवे बन रहा है, इसे कानपुर कबरई हाईवे से जोड़ा जाएगा। इससे कनपुर से भोपाल तक की दूरी 526 किलोमीटर रह जाएगी और इसे 7 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। NHAI के लखनऊ क्षेत्र द्वारा इन पांच परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर तैयार कराई जा रही हैं। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए फोरलेन बनाने का काम नवम्बर दिसंबर तक शुरू होगा । आगे की खबरों के लिए बने रहिए कानपुर सिटी अपडेट्स के साथ ।
कानपुर से कबरई तक का फोरलेन हाईवे, रमईपुर के रिंग रोड से शुरू होकर महोबा के कबरई तक जाएगा। यह हाईवे कानपुर-सागर मार्ग के समानांतर बनेगा । इसे ग्रीन हाईवे के तौर पर बनाया जा रहा है ।
इस हाईवे की खास बातेंः
1. यह हाईवे कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, और महोबा ज़िलों के 96 गांवों से होकर गुज़रेगा ।
2. यह हाईवे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की तरह बनेगा ।
3. इस हाईवे पर चार बड़े, छह छोटे पुल, चार फ़्लाईओवर, और एक रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाएंगे ।
4. इस हाईवे पर कुल 21 अंडरपास बनाए जाएंगे ।
5. इस हाईवे से औसतन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से वाहन आ-जा सकेंगे ।
इस हाईवे से जुड़ी कुछ और खास बातेंः
1. इस हाईवे को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2021 में ऐलान किया था ।
2. इस हाईवे के लिए सर्वेक्षक का काम पूरा हो चुका है ।
3. इस हाईवे के लिए डीपीआर भी जमा हो गई है।
4. इस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सर्वे किया जा रहा है।
Social Plugin